ब्रेकिंग : पांच दिन की CBI रिमांड पर गए मनीष सिसोदिया, शराब नीति घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली : शराब आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया। पेशी के बाद सीबीआई के आगे की पूछताछ के लिए सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया।
#WATCH दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट से लेकर रवाना हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक CBI रिमांड पर भेज दिया है। pic.twitter.com/2pcqHhjHz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
सिसोदिया पर लगा ये आरोप ?
– आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्साइज पॉलिसी में बड़े बदलाव के लिए फैसले लिए और लागू करवाए। आरोप है कि सिसोदिया ने एक्साइज पॉलिसी के
तय प्रावधानों के खिलाफ जाकर नीति के नियमों में बदलाव किए ताकि ठेकेदार फार्म को ज्यादा फायदा हो।
– आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने इसके
लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी।
– एक आरोप यह भी है कि मनीष सिसोदिया ने शराब ने सरकारी खजाने को चपत लगते हुए शराब नीति ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया और बाद में नीति को रद्द
कर दिया गया।
– यह भी आरोप कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का
विस्तार आदि सहित कई अनियमितताएं की गईं।
– सीबीआई ने यह भी आरोप लगायाकि इन कृत्यों की गिनती पर अवैध लाभ निजी पार्टियों द्वारा अपने खातों की पुस्तकों में गलत प्रविष्टियां करके संबंधित लोक
सेवकों को दिया गया था।