मेरठ में जिला अस्पताल से बीमार महिला लापता, परिजनों का प्रदर्शन
टीपीनगर थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी की एक बीमार महिला जिला अस्पताल से गायब हो गई। पुलिस द्वारा महिला का पता नहीं लगाने से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
रामबाग कॉलोनी के मोहल्ला साबुन गोदाम निवासी राकेश सैनी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी बबीता सैनी को बीमारी के कारण छह अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जब वह सात अप्रैल को घर खाना खाने पहुंचा तभी उसकी पत्नी को एक बुर्का पहने महिला अपने साथी युवक के साथ मिलकर नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा में डालकर ले गई। तभी से वह देहली गेट थाने के चक्कर काट रहे हैं और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी कर चुके हैं लेकिन उनकी पत्नी का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राकेश ने शिकायत में कहा कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लोगों को महिला को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया।






