कार सवार बदमाशों ने नाबालिग समेत दो को मारी गोली, एक की मौत
लाल किले के पास बीती देर रात तेज रफ्तार एक कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा चालक ने इस पर नाराजगी जताई तो दबंग कार सवारों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच एक हमलावर को पीड़ित ने दबोच लिया। उसी दौरान आरोपित के साथी ने पिस्टल निकालकर रिक्शा चालक पर फायर झोंक दिया। उस दौरान रोड पर खड़ा 15 वर्षीय एक निर्दोष नाबालिग भी इस गोलीबारी में घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जाकिर नगर निवासी साकिब (36) (ई-रिक्शा चालक) को मृत घोषित कर दिया जबकि गोली लगने से घायल हुए 15 वर्षीय लव का उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।



