• January 2, 2026

तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख

 तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख

प्रतिदिन विद्युत विभाग की लापरवाही से आग लगने की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं। रविवार को शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बाग मीरा गांव के सीवान में विद्युत विभाग की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते 25 बीघे पककर तैयार गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर नष्ट हो गई।

खेत के बीच से गए विद्युत विभाग के ढीले तारों में हवा के चलते आपस में टकराकर सर्किट हुई। जिसके कारण निकली चिंगारी से नीचे पककर तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इस बात की सूचना लगी और मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक आग तेजी से कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और कई किसानों की लगभग 15 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। हालांकि ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। फसलों के जल का नष्ट हो जाने के बाद किसान सदमे में है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *