ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
माटीगाड़ा थाना की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाकर लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मिथुन महतो है। वो दालखोला का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना थाना अंतर्गत फांसीदेवा अंडरपास में अभियान चलाकर मिथुन महतो को पकड़ा गया। जब आरोपित की तलाशी ली तो उसके पास से 469 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मालदा से ब्राउन शुगर को तस्करी कर फांसीदेवा लाया है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




