सामूहिक दुष्कर्म का मामला, रिपोर्ट पर पुलिस ने शुरु की जांच
एक महिला ने तीन जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि उसका एक परिचित उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाकर अपने ऑफिस ले गया और फिर उसने और उसके दो मिलने वालों ने शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह एक अप्रेल की रात को नवली गेट नोखा पर खड़ी थी। इसी दौरान वहां उसका परिचित नोखा निवासी मुराद खां अपनी गाड़ी लेकर आया। उसने कहा कि मैं तुम्हारे घर की ओर ही जा रहा हूं। तुम्हें भी छोड़ दूंगा। जिस पर उसकी गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद वह किसी दूसरी जगह जाने लगा तो उसे टोका भी। जिस पर उसने कहा कि मेरे ऑफिस से कुछ कागज लेने हैं। इसके बाद वह उसे इंडियन बंपर सर्विस सेंटर ले गया। जहां पहले से ही ताराचंद बंजारा और बुधराम मेघवाल बैठे थे। इन लोगों ने उसे पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद सभी ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
उसने किसी तरह अपने परिचित को फोन करके बुलाया। जिसने उसे घर छोड़ा। बाद में आरोपितों ने उसे धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो मार देंगे। महिला ने थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।