• December 27, 2025

कांग्रेस भ्रष्टाचार और आंतकवाद की जननी : मुख्यमंत्री शर्मा

 कांग्रेस भ्रष्टाचार और आंतकवाद की जननी : मुख्यमंत्री शर्मा

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद देश में परिवर्तन लाए है। वर्ष 2014 से पहले क्या स्थिति थी वो तस्वीर भी हमने देखी थी। भ्रष्टाचार से लेकर आंतकवाद के तांडव को हम देख चुके है। तुष्टिकरण के आधार पर चला करती थी सरकार। कांग्रेस भ्रष्टाचार और आंतकवाद की जननी है। वे आज जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री की नामांकन रैली में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर वोट मांगे, मगर विकास नहीं किया। आजादी के 50 साल बाद भी गांवों की तस्वीर नहीं बदली है। जब जब आई बीजेपी की सरकार तब तब हुए हैं विकास का काम।

मुख्यमंत्री शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना से लेकर नदियों से नदियों को जोडऩे का काम हुआ है। किसानों के हित में बीजेपी सरकार ने फैसले लिए है। बाद में जब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई तो तस्वीर बदल गई। राजस्थान में बीजेपी को मौका मिलते ही विकास के काम किए है। 15 दिसंबर को सरकार बनते ही संकल्प लिया और 45 महत्त्वपूर्ण फैसले लेकर राजस्थान की तस्वीर बदली है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईआरसीपी की योजना से लेकर नर्मदा और माही योजना के लाभ का भी उल्लेख किया। इंदिरा गांधी नहर से लेकर कई फैसले किए। उन्होंने कहा कि बिजली के मामले में 3 साल में राजस्थान आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने एमपी टिकट को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कोई टिकट लेने को तैयार नहीं है।

पेपर लीक मामले को लेकर सीएम शर्मा ने कहा कि कहां एसओजी ये ही थी, उस वक्त आज भी एसओजी वही है। आरोपियों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। अगर खाया तो उल्टी करके निकालूंगा। लोक सभा चुनाव में राजस्थान से फिर देनी है 25 की 25 सीट और हर सीट जीतनी चाहिए 5 लाख के अंतर से। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ को हाथ खड़े कराकर 25 की 25 सीटें जीतने का संकल्प दिलाया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को जिताने अपील की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *