उधमपुर-दुबी गली के बीच बस सेवा उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष
जम्मू से दुबी गली के बीच चलने वाली एसआरटीसी बस सेवा को यूनियन द्वारा फेल करने के उपरांत अब तक उनको कोई अन्य गाड़ी उपलब्ध नहीं करवाई गई है,जिस कारण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें दुबी गली के रहने वाले रशीद मलिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं।
उनका कहना था कि करीब चार माह पहले उन्होंने प्रिंसीपल सचिव से मिलकर जम्मू से दुबी गली के लिए सीधी एस.आर.टी.सी की बस सेवा शुरू करवाई थी लेकिन यूनियन द्वारा इस गाड़ी को फेल करने हेतु उसके आगे और पीछे गाड़ी को समय दे दिया तथा गाड़ी को फेल कर दिया लेकिन उसके उपरांत उसी समय पर कोई अन्य गाड़ी नहीं चलाई, जिस कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना था कि इस संबंध में डीसी मेडम से मिलकर समस्या रखी थीं। वहीं डीसी ने उसी समय तत्कालीन एआरटीओ को बुलाकर गाड़ी का 3ः40 बजे समय निर्धारित किया था लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकी। उनका कहना था कि यूनियन का कहना है कि 3 और 4 के बीच कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकती है जबकि डीसी व एआरटीओ द्वारा उनको कहा जा रहा है उनको गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी। उनका कहना था कि आज भी जब उन्हें गाड़ी उपलब्ध नहीं हुई तो उन्होंने डीसी से बात की। डीसी ने कहा कि उन्हें गाड़ी उपलब्ध करवा दी जाएगी लेकिन यूनियन का रवैया कुछ और ही है।
उन्होंने कहा कि उन्हें अगर इसी तरह से परेशान किया गया तो उन्हें मजबूर होकर मार्ग बंद कर आंदोलन शुरू करना पड़ेगा तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन, एआरटीओ व यूनियन की होगी।




