योगी मोदी सरकार कर रही है सभी का कल्याण- अफरोज
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान ने कस्बे के स्वर्गीय हसन ताहिर के आवास पर बैठक की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और योगी मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अफरोज खान ने लोगों से मुलाकात की। बैठक का आयोजन शौजब जैदीकी ओर से किया गया था।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं गिनाईं। इस पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने प्राइवेट शिक्षा की व्यवस्था को लूट व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज आदि की समस्याओ से अवगत कराया।
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अफरोज खान ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी के कल्याण की योजनाएं लागू कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के डाक्टर मुसाफिर हुसैन जैदी, इस्माइल खान, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सैफ हसन जैदी ,मिशम मिर्जा, बब्बे मियां के छोटे भाई अरशद जैदी समेत कई लोग मौजूद रहे।




