• January 2, 2026

हजारीबाग में चुनाव का पर्व-देश का गर्व कार्यक्रम आयोजित

 हजारीबाग में चुनाव का पर्व-देश का गर्व कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंटर साईंस कॉलेज में चुनाव का पर्व-देश का गर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा स्वीप आइकॉन भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में युवाओं की महत्ती भूमिका है। सभी युवाओं खासकर नये मतदाताओं को अवश्य से अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करना चाहिए।

उन्होंने सभी से मतदान करने तथा माता-पिता सहित आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य से शामिल हों। उन्होंने मौके पर मौजूद युवा मतदाताओं को आदर्श मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के महत्व को समझाया।

इस अवसर पर सैकड़ों के संख्या में युवाओं ने मतदान शपथ का पाठ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पंकज रजक, स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीना, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की। पंकज रजक को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित कई अन्य मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *