• January 1, 2026

शहर में पानी की कमी पूरा करने नौ एमएलडी क्षमता का बनेगा नया फिल्टर प्लांट

 शहर में पानी की कमी पूरा करने नौ एमएलडी क्षमता का बनेगा नया फिल्टर प्लांट

निगमायुक्त विनय कुमार पोयाम ने बुधवार को नौ एमएलडी निर्माणधीन फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फिल्टर बेड, एरीएशन चेंबर, वाश वाटर एवं फिल्टर प्लांट के अन्य स्थानों में पहुंचकर जल शुद्धिकरण के लिए अपनाए जा रहे पूरे कार्यों का अवलोकन कर संपूर्ण प्रक्रिया को समझा। जल शुद्धीकरण की प्रत्येक विधि का जायजा लेते हुए, निगम क्षेत्र के हर वार्ड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था निरंतरता बनी रहे इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।

फिल्टर प्लांट के लैब में पहुंचकर केमिस्ट से चर्चा करते हुए उन्होंने पानी में पाए जाने वाले तत्वों और टर्बिडिटी की जांच को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसके लिए जलकार्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटी हुई है। कहीं भी विशुद्ध पानी न पहुंचे इसके लिए पानी सेंपल जांच के साथ ही सभी वार्ड क्षेत्रों से रेंडम जांच करने के निर्देश भी निगम आयुक्त ने दिए। आयुक्त विनय कुमार ने फिल्टर प्लांट मे रुद्री डैम से आने वाले पानी से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन वाटर के सैंपल तक की प्रक्रिया को देखा। जल शुद्धिकरण के इस्तेमाल में उपयोग होने वाले क्लोरीन, ब्लीचिंग एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। वाटर टेस्टिंग लैब में पहुंचकर संधारित पंजियों का तिथि अनुसार अवलोकन किए। आयुक्त ने प्रतिदिन पानी टंकी और अंतिम छोर के जल स्रोत से लिए जाने वाले सेम्पल के पानी टेस्टिंग की रिकार्ड भी देखा।

साथ ही समय-समय में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, कार्य पालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता महेंद्र जगत,प्रकृति जगताप,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमेश देवांगन, नमिता नागवंशी,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *