• January 1, 2026

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया

 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया

कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन बुधवार को सामाजिक संस्था डर्बीशायर क्लब के सदस्यों ने पितरकुंडा चौराहे पर मनाया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने राहगीरों को गुलाब का फूल भी दिया।

क्लब के सदस्य शकील अहमद जादूगर ने बताया कि आज ही के दिन हजरत इमाम हुसैन की मक्का मदीना के सरजमी पर हजरत अली के घर पैदाइश हुई थी। इस्लामिक कलैंडर के हिसाब से 3 शाबान, सन 4 हिजरी और अंग्रेजी के हिसाब से 8 जनवरी 626 ईस्वीं में इमाम हुसैन का जन्म हुआ था। हजरत इमाम हुसैन ने दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया और इंसानियत पर चलने की नसीहत दी। कर्बला के सरजमी पर 10वीं मोहर्रम को शहादत पेश करके अहिंसा पर चलने की राह इमाम हुसैन ने दिखाई। हज़रत इमाम हुसैन को इस्लाम में शहीद का दर्जा दिया गया हैं।

इमाम हुसैन की शहादत को इस्लाम कभी भुला नहीं सकता। इनकी ही याद में मोहर्रम के महीने में मातम किया जाता है और हज़रत इमाम हुसैन और उनके परिवार की क़ुरबानी को याद किया जाता है। जन्मदिन मनाने में जाफरी, हैदर मोलाई, मोहम्मद अली, मिर्जा राजू, हाजी असलम आदि शामिल रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *