• January 2, 2026

सूरजकुंड मेले में पांच करोड़ का राम दरबार की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

 सूरजकुंड मेले में पांच करोड़ का राम दरबार की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

37वें सूरजकुंड मेले में तरह-तरह के हैंडीक्राफ्ट सहित तमाम उत्पाद देखने को मिलेंगे लेकिन राम दरबार की एक पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह पेंटिंग अपनी कीमत के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पेंटिंग की कीमत पांच करोड़ है, उसके बाद भी वह बिक्री के लिए नहीं है।

दरअसल, गुजरात के रहने वाले गोपाल शर्मा ने राम दरबार की एक पेंटिंग बनाई है, जिसकी कीमत पांच करोड़ है, लेकिन वह उसे बेचना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग में श्रीराम अपने राजतिलक के बाद दरबार में विराजमान हैं। गोपाल शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम के प्रति उनकी बहुत ज्यादा आस्था है। इसलिए पेंटिंग वो नहीं बेचना चाहते। पेंटिंग को बनाने में पांच साल की मेहनत लगी है।

गोपाल शर्मा को कई नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। इस पेंटिंग के लिए उन्हें राष्ट्रपति से शिल्प गुरु का अवार्ड भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पेंटिंग की कला उनके पुरखों से चली आ रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *