खाली घर में लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
खाली घर का फायदा उठाकर बदमाशों ने सोने के आभूषण, नकद व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह घर लौटने पर गृहस्वामी को घर में चोरी होने की जानकारी मिली। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक के परानपुर तलतला इलाके की है। सूचना पाकर बालुरघाट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
दरअसल, घर के मालिक मिट्ठू सरकार एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज के लिए बहरमपुर में थे। जिस वजह से कई दिनों से घर खाली था। आज जब मिट्ठू सरकार घर पहुंचे तो देखा कि खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है। घर में रखे नगद सहित चार भरी सोने के गहने गायब थे। यहां तक कि घर का इनवर्टर और बैटरियां भी गायब थे। मालिक का कहना है कि कुल मिलाकर करीब चार लाख के सामान की चोरी हुई है। इधर, घटना की सूचना पाकर बालुरघाट थाने की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की एक रॉड बरामद की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।



