• January 1, 2026

आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवा बजट: सीएम योगी

 आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवा बजट: सीएम योगी

योगी आदित्‍यनाथ सरकार का आठवां बजट पेश कर दिया है। हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित है। पहला बजट किसानो के लिए है। यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित किया है। इस बजट के शुरु, मध्य और अंत मे श्रीराम है, श्रीराम लोकमंगल के पर्याय है, यह दस्तावेज लोकमंगल को समर्पित है। यह बजट आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित है और पिछले वर्ष की तुलना मे यहअबतक का सबसे बड़ा बजट है।

यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित है और यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखता है। सीएम योगी ने कहा की इंफ्रास्ट्रक्चर मे जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। आज उत्तरप्रदेश के बजट के दायरे को बढ़ाया गया है। साथ ही 2016-2017 की तुलना मे जीडीपी बढ़ी है।

प्रति व्यक्ति की आय दोगुना करने मे सफलता मिली। सीएम योगी ने कहा की हमने कर चोरी रोकी, रेवेन्यू लीकेज को रोकाहै इसलिए हम सफल हुए आज उत्तरप्रदेश रेवेन्यु सरपलस स्टेट है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *