भारत के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रखने वाला बजट: भूपेन्द्र चौधरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 2024-25 के केंद्रीय अंतरिम बजट को भारत के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रखने वाला बजट बताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट लोक आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला उत्कृष्ट बजट है। यह बजट भारत के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रखने वाला है।
यह अंतरिम बजट गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एवं भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में तथा भारत की समृद्धि और विकास को तीव्र गति प्रदान करने में मजबूती प्रदान करेगा।यह बजट ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को भी दर्शाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अंतरिम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
