पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

थाना लोनी बॉर्डर पुलिस और वेस्ट टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर चोर हैं और लालबाग इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।
एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस लोनी बॉर्डर क्षेत्र के लालबाग क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक टॉर्च लेकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस की टीम को देखकर यह लोग भागने लगे तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी शुरू कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में उन पर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल होकर नीचे गिर पड़े। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी इलाके की घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों में परशुराम व धर्मेंद्र हैं, जबकि तीसरे बदमाश का नाम कुत्ती है।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों से पता चला है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की घटना कारित की थी और आज नई घटना कारित करने के लिए घूम रहे थे। इनके पास से दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुये हैं तथा जेब से कुछ सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद हुये हैं।
