• December 27, 2025

सीकर में रामोत्सव को लेकर भगवा मैराथन में दौड़े हजारों राम भक्त

 सीकर में रामोत्सव को लेकर भगवा मैराथन में दौड़े हजारों राम भक्त

रामोत्सव के तहत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से सीकर शहर में रविवार को भगवा मैराथन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में स्कूली बच्चों व शहर वासियों ने भाग लिया। मैराथन को सीकर के एसके ग्राउंड से भगवा झंडा दिखाकर संतों ने रवाना किया। इस दौरान पूरा ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

बजरंग दल के जिला अध्यक्ष शुभम सैनी ने बताया कि देशभर में प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव को लेकर धूम मची हुई है। पूरा देश राममय हो चुका है और चारों तरफ खुशहाली, उत्साह का माहौल है। इसी राम उत्सव कार्यक्रम के तहत सीकर में भी हिंदू संगठनों की ओर से कई धार्मिक अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं। आज राम भक्तों ने सीकर शहर में भगवा मैराथन रैली में भाग लेकर अखंड भारत का संदेश दिया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राजेंद्र सिंह मूंडरू ने बताया कि भगवा मैराथन एसके ग्राउंड से रवाना होकर कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, जाट बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा। रामलीला मैदान में भगवा मैराथन में भाग लेने वाले सभी राम भक्तों व हिंदू संगठनों से जुड़े अनेक लोगों का सम्मान किया जाएगा।

मूंडरू ने बताया कि भगवा मैराथन के समापन के बाद रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। जिसके बाद लगातार 22 जनवरी शाम तक रामलीला मैदान में संगीतमय अनुष्ठान होंगे। सीकर में 50 से ज्यादा जगहों पर एलईडी लगाकर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *