• December 27, 2025

छह माह की अवधि समाप्त होने के पूर्व तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश

 छह माह की अवधि समाप्त होने के पूर्व तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश

राजस्थान हाई कोर्ट की खण्डपीठ के न्यायाधीश अरूण भंसाली एवं योगेंन्द्र कुमार पुरोहित ने पारस्परिक तलाक की याचिका में छह माह की अवधि समाप्त होने के पूर्व ही विधिनुसार तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश पारित किये है।

प्रार्थीगण चंदु एवं गजेन्द्र ने पारिवारिक न्यायालय संख्या-01 जोधपुर में पारस्परिक सहमति से तलाक के लिए एक याचिका पेश की। याचिका पेश करने के पश्चात प्रार्थीगण की ओर से एक प्रार्थना पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया गया कि उनके मध्य सुलह की कोई संभावना नहीं है इसलिए छह माह की शीतलता अवधि की बाध्यता को समाप्त करते हुए तलाक की डिक्री जारी की जावें। पारिवारिक न्यायालय ने प्रार्थीगण के प्रार्थना पत्र को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अभी भी प्रार्थीगण के मध्य सुलह की संभावना है इसलिए उन्हें शांतिपूर्वक सोचने का अवसर दिया जाना आवश्यक है।

उक्त आदेश के विरूद्ध प्रार्थीनी चन्दू के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत एवं जितेन्द्र बिश्नोई ने एक अपील हाई कोर्ट में प्रस्तुत कर निवेदन किया कि प्रार्थीगण का विवाह 23 नवम्बर 2010 को सम्पन्न हुआ था लेकिन वैचारिक मतभेद होने के कारण वे एक मार्च 2011 से अलग अलग निवास कर रहे है। उनके मध्य सुलह होने तथा भविष्य में उनके साथ साथ रहने की कोई संभावना नहीं है इसलिए छह माह की शिथलता अवधि की बाध्यता को समाप्त किया जावें। अधिवक्ता सारस्वत ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के विभिन्न न्याय निर्णय प्रस्तुत करते हुए तर्क दिया कि हस्तगत प्रकरण इन न्याय निर्णयों के अंतर्गत आता है इसलिए विधि द्वारा निर्धारित छह माह की बाध्यता अवधि को समाप्त किया जाकर पारिवारिक न्यायालय को आदेश दिया जावें कि वे प्रार्थीगण के मध्य सम्पन्न हुए विवाह को समाप्त करने हेतु विधिनुसार तलाक की डिक्री जारी करें। सुनवाई के पश्चात खण्डपीठ ने यह माना कि प्रार्थीगण के मध्य सुलह की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती है तथा अपील के तथ्य न्याय निर्णयों में प्रतिपादित सिद्धांतों के अंतर्गत आते है। खण्डपीठ ने अपील स्वीकार करते हुए उक्त आदेश पारित किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *