• December 28, 2025

इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप की पदक विजेता का स्वागत

 इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप की पदक विजेता का स्वागत

रोहतक में आयोजित इंटर कॉलेज कराटे चैम्पियनशिप में खुशी ने रजत पदक जीता है। शुक्रवार को प्रताप स्कूल खरखौदा पहुंचने पर पदक विजेता का स्वागत किया गया। खुशी का विद्यालय में द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने सम्मान किया।

खुशी की माता, समेत कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल का भी स्वागत किया गया। सभी ने खुशी को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *