• December 27, 2025

विश्वकल्याण की भावना को लेकर लोगों ने दी यज्ञ में आहुति

 विश्वकल्याण की भावना को लेकर लोगों ने दी यज्ञ में आहुति

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे गांव-गांव यज्ञीय आयोजन की श्रृंखला के अंतर्गत गायत्री महिला मंडल भखारा ने तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। हवन-पूजन में शामिल सैंकड़ों लोगों ने विश्व कल्याण की भावना को लेकर आज गुरुवार को अंतिम दिन यज्ञ में आहूति दी।

हवन-पूजन के अवसर पर अपने संदेश में कथा वाचक आचार्य हरिशंकर ने कहा कि गायत्री मंत्र की साधना कल्प वृक्ष के समान मनवांछित फल प्रदान करने वाला है। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करने से हमारे चरित्र, चिंतन एवं व्यवहार में परिवर्तन आता है। सही कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इसी क्रम में 13 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार, दो दीक्षा संस्कार,16 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, दो बच्चों का अन्न प्राशन एवं दो बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया।जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि यज्ञ से हमारे चित्त में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सदविचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार प्रयासरत है। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित परिजनों को नशा छोड़ने का संकल्प कराया गया।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में भखारा ब्लाक में मेरिट में आने वाले चार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 500 रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला मण्डल भखारा के अध्यक्ष सविता साहू, गीता देवी साहू, पद्मा साहू,फनेश्वरी साहू, ममता साहू, भारती साहू, कामिनी साहू, चन्द्रवती साहू, दुर्गेश नंदिनी सिन्हा, बबीता साहू, सुशीला साहू, यशोदा साहू, तीज बाई, योगेश्वरी साहू, धमतरी से दिलीप नाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *