• October 16, 2025

इनेलो सरकार में पिछड़ा वर्ग से होगा एक डिप्टी सीएम: अभय चौटाला

 इनेलो सरकार में पिछड़ा वर्ग से होगा एक डिप्टी सीएम: अभय चौटाला

इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में जनता के आशीर्वाद से बनने वाली इनेलो की सरकार में एक डिप्टी सीएम पिछड़ा वर्ग से होगा और इस वर्ग का राजनीतिक व सामाजिक विकास करवाया जाएगा। वे रविवार को सिरसा की अनाजमंडी में इनेलो के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने शासन में पिछड़ा वर्ग के लोगों को केवल वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है जिसका जीता जागता प्रमाण पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पिछड़ा वर्ग के किसी व्यक्ति की बजाए अपने पुत्र को राज्यसभा का सदस्य बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व इनेलो सुप्रीमो ने सदैव इस वर्ग को राजनीतिक ताकत दी है जिसकी प्रमाणिकता रामकुमार कश्यप को सांसद, जयनारायण वर्मा को विधायक, गुरदयाल सैनी को सांसद, हरिसिंह सैनी को मंत्री, हजारचंद कंबोज को मंत्री, मोहनलाल सैनी को महेंद्रगढ़ से सांसद, रामकिशन बैरागी को विधायक बनाकर दी है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने सदैव इस वर्ग को पूरा सम्मान दिया है और इसके हित में योजनाएं बनाकर अमलीजामा पहनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने सभी पिछड़ा वर्ग समुदाय से हाथ उठवाकर संकल्प करवाया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे मौजूदा गठबंधन सरकार को चलता कर देंगे। इनेलो नेता ने कहा कि वर्तमान समय में जहां युवा वर्ग रोजगार न मिलने के चलते निराश है वहीं व्यापारियों, महिलाओं व अन्य सभी वर्गों में भी गलत नीतियों के शिकार होने से मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है।

सम्मेलन की अध्यक्षता इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयराम पंवार ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि नफेसिंह राठी थे। सम्मेलन के दौरान इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, गोकुल सेतिया, कुंभाराम, सुनैना चौटाला, राज्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रकाश भारती, पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणाी, पूर्व एमएलए नरेश शर्मा, विनोद अरोड़ा, जसविंद्र बिंदु, अभय सिंह खोड, प्रवक्ता महावीर शर्मा, कृष्णा फौगाट, प्रदीप मेहता एडवोकेट, मनोहरलाल मेहता सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *