• December 30, 2025

आंग्ल साल के आखिरी दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए उमड़ा सैलाब

 आंग्ल साल के आखिरी दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए उमड़ा सैलाब

विदा होते साल 2023 के अन्तिम दिन रविवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा धाम में अलसुबह से ही ठंड और कोहरे के बीच गंगा स्नान कर श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचने लगे। दर्शन पूजन का क्रम अपराह्न तक बना रहा।

उधर, आंग्ल साल-2024 के पहले दिन मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन पूजन के लिए पूरी तैयारी की है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने शनिवार देर शाम काशी विश्वनाथ धाम में अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि वर्ष के पहले दिन पहली जनवरी पर होने वाली श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे। वहीं, मंदिर में स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, सभी दर्शनार्थियों को झांकी दर्शन कराया जाएगा। पहले दिन जो भी वीआईपी आएंगे उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा, वहीं दिव्यांगजनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे।

मण्डलायुक्त ने मंदिर के सभी प्रवेश वाले मार्गों की साफ सफाई,प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयारी समय पूर्व करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर में मेडिकल टीम को तैनात करने के लिए कहा।

विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो दर्शनार्थी मैदागिन की ओर से गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। वह गर्भ गृह के उत्तरी द्वार पर दर्शन करेंगे। गंगा द्वारा से आने वाले दर्शनार्थी गर्भगृह के पूर्वी गेट पर, सरस्वती फाटक गेट नंबर 2 से आने वाले गर्भगृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढी राज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से दर्शन करने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था बैरिकेडिंग पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम आदि की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने सभी अधिकारियों को वाहन गेट नंबर 4 तक न लाने का निर्देश दिया। वहीं, गोदौलिया और गंगा घाट मैदागिन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर दर्शनार्थियों की भीड़ को कतारबद्ध करने का निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिया।

बैठक में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना एसके त्रिपाठी,सीआरपीएफ के सेकंड इन कमांडेंट नितेंद्र नाथ,डिप्टी कलेक्टर शंभूशरण,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा,अपर नगर आयुक्त राजीव राय आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *