नये साल के जश्न पर पुलिस ने कसी कमर

नये साल के जश्न को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा, “31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस उन स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करेगी, जहां लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।”
एसएस यादव ने कहा, ”कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल और पैसिफिक मॉल जैसे स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही चंपा गली, हडसन लेन, हौज़ खास और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रात 8 बजे के बाद यातायात नियंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने जनता से नशे में गाड़ी चलाने से बचने की भी अपील की है। नशे में मिलने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।”
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। डीएमआरसी के अनुसार नये साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। जो यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर बाहर जाना चाहते हैं, वो रविवार रात नौ बजे तक ही वहां उतर पाएंगे।
