चोरी गई 71 मोबाइल,पिकअप व बाइक बरामद कर वास्तविक धारको को लौटाया
जिला पुलिस टीम ने नया साल से ठीक पहले कई लोगो के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 71 गुम या चोरी हुई मोबाइल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारक को सौप दिया है। साथ ही चोरी गई 1 पिकअप व 21 बाइक भी खोज निकाला गया है , जिसे उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को एक समारोह के दौरान फोन व वाहन धारको सौपा गया है। इस तरह पिछले छह माह में पुलिस ने 678 मोबाइल फोन ढूंढ कर निकाला है जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 48 लाख 68 हजार बताई गई है।
कार्यक्रम में शामिल सभी स्त्री व पुरुषों के चेहरे की खुशियां देखते बन रही थी। इस मौके पर एएसपी सदर श्रीराज , अरेराज डीएसपी रंजन कुमार , पकड़ीदायाल डीएसपी सुबोध कुमार , टेक्निकल सेल के मनीष कुमार,अभिनव दुबे,अखिलेश मिश्रा व मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।




