• December 28, 2025

भारत नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल से गैंगस्टर शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली गिरफ्तार

 भारत नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल से गैंगस्टर शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली गिरफ्तार

जिले के रक्सौल स्थित एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने शातिर गैंगस्टर शाकिर रेजा उर्फ आसिफ अली को सीमा पर स्थित मैत्री पुल से गिरफ्तार किया है।वह नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था।

शाकिर ग्राम शाहनगर कुजीबाना पोस्ट कुरहेला बोबरा थाना कदवा जिला कटिहार बिहार का रहने वाला है। इसके पास कुछ संदिग्ध पहचान पत्र मिले है,जिसमें इसका नाम आसिफ अली पुत्र नियाज अली लिखा है,जिसमे एच 9 तीसरा फ्लोर बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली-110025 का पता दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार इसके विरूद्ध बिहार के विभिन्न थाना में 10 से भी अधिक गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमे टेरर फंडिग के साथ ही नेपाल में हवाला कारोबार से जुड़ा मामला भी शामिल है।बताया गया है,कि यह हवाला कांड मे जेल भी जा चुका है।

पूछताछ के दौरान उसने बताया है,कि वह भारत और नेपाल की जेलों में पहले भी सजा काट चुका है।साथ ही और इसने बताया कि नेपाल में उसका मनीषा गौतम नाम की एक गर्लफ्रेंड है। जिससे शादी कर नेपाल की नागरिकता लेने कोशिश कर रहा था, ताकि अपराध कर कभी नेपाल तो कभी भारत में सुरक्षित रह सके। बताया गया कि शाकिर की छवि अपने क्षेत्र में काफी एक बाहुबली के रूप में है।साथ ही उसके सबंध कई राजनैतिक रसूखदारो के साथ भी है।जिस कारण उसने अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जितवाने में भी कामयाब रहा। उसने यह भी बताया है,कि बीते अक्टूबर माह में वह कठिहार जिला के जाजा पंचायत एक व्यापारी राम प्रसाद राय पर गोली चलायी थी।

इस मामले में भी पुलिस उसे तलाश रही है।बताया कि वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली का छात्र रह चुका है, इसके पास बारह विभिन्न पहचान पत्र मिले है,जिसमें से केवल दो में इसका नाम शाकिर रेज़ा लिखा था । अन्य सभी पहचान पत्रों में आसिफ अली नाम लिखा था जोकि बहुत संदेहास्पद था।इतना ही नही यह विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप्प चला रहा था। यह आठ (8) सिम और तीन (03) मोबाइलों का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था। जिस कारण इसके नंबरों को सर्वेलांस पर रखने बाबजूद पुलिस इसका लोकेशन ट्रेस नही कर पा रही थी।हालांकि एसएसबी 47वीं वाहिनी के अधिकारियो द्धारा रक्सौल के पंटोका मिश्रा कालोनी हाजमाटोला से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़े जाने के बाद उनसे जानकारी मिली कि शाकिर गुरूवार की शाम में नेपाल में प्रवेश करने वाला है। जिसके बाद एसएसबी ने नेपाल में प्रवेश करने वाले सभी स्थानों पर जाल बिछाया।और मैत्री पुल पर बने एसएसबी चेक पोस्ट पर जवानो ने उसे दबोच लिया एसएसबी ने पूछताछ के बाद शाकिर के विरूद्ध आवश्यक कारवाई के लिए हरैया पुलिस सौप दिया है।उक्त स्पेशल आपरेशन टीम में सहायक कमांडर उत्तम कुमार घोष, इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा,स०उ०नि० अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविन्द द्विवेदी, हवलदार हितेन्दर कुमार, हवलदार अजयबीर, कांस्टेबल इकबाल अहमद गोजेर बनिया, कांस्टेबल चौ उजल मौन्गकंग, कांस्टेबल प्रनभ राभा, कांस्टेबल ड्राइवर मंजीत सिंह, कांस्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार कांस्टेबल राजेश घोष, कांस्टेबल राजू सेन आदि शामिल रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *