अधिक ठण्ड के कारण दो दिन विद्यालय बंद

जिले मे अधिक ठण्ड, शीत लहर एवं घने कोहरे के कारण प्राथमिक से 12वीं तक के सभी बोर्डों के विद्यालय दो दिन के लिए बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर 29 एवं 30 दिसम्बर को अधिक ठण्ड, शीत लहर एवं कोहरे के कारण माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी प्राथमिक से जूनियर तक के विद्यालय बन्द करने का आदेश जारी किया है।
