जंगलियागांव में वन विभाग की गिरफ्त में आया बाघ

भीमताल ब्लॉक के कई गावों में लंबे समय से बाघ का आतंक छाया हुआ था। पूर्व में हुए तीन हमलों में से दो हमलों में बाघ की पुष्टि भी हो चुकी थी। पिछले कई दिनों से वन विभाग के लिए बाघ को पकड़ना एक चुनौती बन चुका था।
आखिरकार 19 दिन बाद वन विभाग ने आदमखोर बाघ जंगलियागांव के तोक नौली से ट्रांकुलाइज कर लिया गया है। मंगलवार की सुबह उसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि दिन और रात लगातार गश्त की जा रही थी। कई कैमरा और पिंजरे भी लगाए गए।बाघ को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई गईआखिरकार बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया।
