स्वयंसेवी छात्राओं का किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण
ऋषिकेश स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे नेगी ने रविवार को स्वयंसेवी छात्राओं का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया। साथ ही बौद्धिक सत्र में उपस्थित स्वयंसेवी छात्राओं को मोबाइल फोन के कारण आंखों में होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी।
डॉ नेगी ने छात्राओं को पढ़ाई में कामयाबी के लिए एकाग्रता, अनुशासन एवं कड़ी मेहनत करने की बात कही। इस मौके पर 50 से अधिक छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया। इस अवसर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निर्मला रावत, गीता यादव, मीनाक्षी बुटोला, मनोज नेगी, स्मिता कंडवाल उपस्थित थे।




