महिला सहित तीन शराब तस्कर को बीएसएफ ने पकड़ा
जिले में तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के तीनबीघा कॉरिडोर के सर्तक सीमा जवानों ने तीन भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम राम चंद्र दास (42 ), सावित्री दास (38) और गोपाल राय है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को बीएसएफ के जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे कुचलीबाड़ी अंचल के सामान्य क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के लिए मेखलीगंज से धपराहाट बाजार की ओर एक टोटो से जा रहे थे। तलाशी के दौरान बीएसएफ पार्टी ने उनके पास से 60 बोतल शराब, दो मोबाइल फोन और 1000 रुपये जब्त किए है। पकड़े गए तीनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ कुचलीबारी थाने को सौंप दिया गया है।




