• December 29, 2025

सिटी कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी, दरबार लगाकर जनता की सुनी समस्याएं

 सिटी कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी, दरबार लगाकर जनता की सुनी समस्याएं

दिसंबर माह का कुछ दिन शेष रह गया है, ऐसे में पुलिस को पुराने लंबित मामले व शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है। इसके लिए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा विशेष पहल की गई है। उनके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में जाकर थाना एवं चौकी निरीक्षण के साथ ही पुराने लंबित मामले और शिकायतों का मौके पर दरबार लगाकर निराकरण किया जा रहा है।

इस कड़ी में आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कोतवाली थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का सघन निरीक्षण किया और थाने में एक-एक कर शिकायतों पुराने लंबित मामलों की बारीकी से अध्ययन कर अधिकारी/कर्मचारियों को जल्द से जल्द मामलों का निपटारा करने का फरमान जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली थाना परिसर में दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुन समस्याओं का मौके पर ही निदान करना शुरू किया, जिसमें ज्यादातर मामलो का मौके पर ही समाधान किया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *