एसएसबी ने डेढ किलो गांजा के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

जिले में रक्सौल के नेपाल सीमा क्षेत्र पंटोका में एसएसबी-47 वी बटालियन के जवानों ने एक नेपाली नागरिक को 1.5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
नेपाली नागरिक नेपाल के परसा जिला के छपकैया से पंटोका के रास्ते बाइक से रक्सौल आ रहा था। जिसकी बाइक की जांच की गयी। जांच के क्रम में बाइक के सीट के नीचे छुपा कर रखा गांजा बरामद किया गया। गांजा के साथ बाइक चालक को तत्काल हिरासत में लिया गया।
नेपाली नागरिक की पहचान परसा जिला के विश्रामपुर गांव निवासी संजय कुमार के रूप हुई। एसएसबी ने उसे बाइक समेत अग्रेतर कार्रवाई के लिए हरैया ओपी पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार नेपाली नागरिक संजय ने पूछताछ बताया की उक्त गांजा रक्सौल में डिलीवरी देनी थी। पुलिस उसके मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर जांच की है । जिसमें रक्सौल के कई सफेदपोश के नाम का खुलासा हुआ है।
