रेप के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख
एक महिला ने व्यक्ति से पहले शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे रेप केस में फसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। परेशान होकर जब उसने आत्महत्या करने की कोशिश की तो बेटे ने उसे बचा लिया। बेटे को जब पूरे मामले का पता लगा तो उसने महिला की शिकायत की। पुलिस ने शनिवार को महिला व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव नरड़ निवासी अनिल उर्फ काला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता वेद प्रकाश की प्यौदा रोड निवासी रूमा से जानकारी थी। रोमा ने 4.50 लाख रुपये लिए हुए है और सिक्योरिटी के तौर पर मकान की रजिस्ट्री उसके पिताजी के पास रखी हुई है। उसके पिताजी ने आत्महत्या की कोशिश की तो वह और वक्त पर मौके पर पहुंच गया। उसके पिता वेद प्रकाश ने बताया कि रूमा ने अपनी मर्जी से उसके साथ संबंध बनाए थे। अब वह उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांग रही है। अर्जुन नगर निवासी राजू उसका साथ दे रहा है। 8 दिसंबर को उन्होंने पैसे लेकर आने की बात कही है। शुक्रवार को श्रथाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई कुलविंद्र सिंह की टीम ने जींद रोड बाईपास से रूम वे राजू को 3 लाख रुपए लेते हुए काबू कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।




