नवविवाहिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप,चार पर केस दर्ज

पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम बरेड़ी में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने पति, सास, ससुर और चाचा ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बरेड़ी निवासी 22 वर्षीय रुकमणी बंजारा ने बताया कि पति गोविंद पुत्र शंभूलाल बंजारा, सास कृष्णाबाई, ससुर शंभूलाल और चाचा ससुर कंवरलाल बंजारा निवासी बरेड़ी दहेज की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
