• December 28, 2025

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

 कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने “इंदिरा गांधी” की जयंती पर कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प माला और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

रविवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में कई कड़े फैसले लेते हुए पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर एक नया देश बांग्लादेश बनाया। उनके दृढ़ निश्चय और कभी ना हारने की आदत की वजह उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। उनका देश के प्रति समर्पण इस बात से ही झलकता है कि उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था कि मेरे खून का एक–एक कतरा मेरे देश के काम आएगा। उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण कर सारे विश्व को चौंका दिया था। इंदिरा के किये कार्यों का बखान करने का मतलब सूर्य को दिया दिखाने के बराबर है।

श्रद्धांजलि सभा में पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, नेता पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,महासचिव संगठन ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, राजेश शर्मा, गौरव कुमार अशोक शर्मा, सावित्री देवी, आदित्य झा आदि समस्त कांग्रेस जन मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *