• October 15, 2025

खरीदारी के लिए लोगों की बाजारों में उमड़ी भीड़

 खरीदारी के लिए लोगों की बाजारों में उमड़ी भीड़

राजधानी जयपुर में दीपोत्सव को लेकर बाजार सजकर तैयार हो गया है। शुक्रवार को हस्त नक्षत्र के साथ अमृत योग और विश्व कुंभ व प्रीति योग में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से देर रात तक खरीदारी का विशेष संयोग होने से बाजार में धनवर्षा के योग है। इसे लेकर बाजार में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा है। दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। वाहन खरीदने वालों ने पहले ही बुकिंग करा रखी है। सुबह से ही शोरूमों से वाहन निकल रहे है। व्यापारी 1500 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद जता रहे है। व्यापारियों की मानें तो इस बार बाजार में वाहन, ज्वैलरी, बर्तन, प्रोपट्री का करोड़ों का अच्छा कारोबार होगा।

ज्वैलरी बाजार में सुबह से ही भीड़

राजधानी के ज्वैलरी बाजार में सुबह से ही भीड़ नजर आ रही है। शहर के जौहरी बाजार,एमआई रोड, किशनपोल बाजार सहित बाहरी बाजारों में ज्वैलरी के शोरूमों पर सोने-चांदी की ज्वैलरी खूब बिक रही है। बाजार में सोने के छोटे आयटमों के साथ सोने-चांदी के सिक्के, पूजा के बर्तन, मूर्तियों की अधिक बिक्री हो रही है।

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बार ज्वैलरी की अच्छी खरीदारी हो रही है। जयपुर में आज 500 करोड़ की ज्वैलरी बिकने की उम्मीद है, जबकि राजस्थान में एक हजार करोड़ की ज्वैलरी बिकने की उम्मीद लगाई जा रही है।

सुबह से ही वाहनों की बिक्री

राजधानी में सुबह से ही वाहनों की बिक्री हो रही है। शोरूमों से अलसुबह से ही वाहन निकलने शुरू हुए। लोगों ने वाहनों की एडवांस बुकिंग करा रखी थी। लोगों ने शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदे। बाजार में चौपहिया वाहनों के साथ दुपहिया वाहनों भी खूब बिक रहे है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के रीजनल डायरेक्टर कौशल अग्रवाल ने बताया कि इस बार वाहनों का स्टॉक अच्छा रखा गया है। चौपहिया और दुपहिया वाहनों का पर्याप्त स्टॉक है। उम्मीद शाम तक स्टॉक खत्म हो जाएगा। प्रदेश में वाहनों का आज 700 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा। इसमें दुपहिया वाहनों का कारोबार ही 500 करोड़ से अधिक का होगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सार्विक शाह ने बताया कि बाजार में इस बार गाड़ियां खूब है, दिवाली पर गाडियों की बिक्री में 15 से 20 फीसदी ग्रोथ रहेगी।

बाजार जल्दी ही खुल गया

धनतेरस पर बाजार आज जल्दी ही खुल गया। बाजार में बर्तन, कपड़े आदि की भी सुबह से ही अच्छी बिक्री हो रही है। दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि दिवाली को लेकर बाजार में अच्छी ग्राहकी है। इस बार उत्साह नजर आ रहा है। वाहन, ज्वैलरी, बर्तन, कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है।

ज्योतिषाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी, बर्तन, जमीन-जायजाद की खरीदारी को शुभ बताया गया है। इस दिन खरीदारी तेरह गुना की बढ़ोत्तरी दायक होती है। इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा भी की जाएगी। इसी दिन से देवता यमराज के लिए दीपदान भी होगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *