• October 16, 2025

:बूंदाबांदी से मौसम हुआ साफ, लोगों ने ली राहत

 :बूंदाबांदी से मौसम हुआ साफ, लोगों ने ली राहत

कुछ दिनों से निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। जींद जिले में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया था कि प्राइमरी तक के स्कूलों की छुट्टी दिवाली तक की गई। शुक्रवार सुबह हुई बूंदा-बांदी से जहां मौसम में बदलाव हुआ तो बढ़ रहे प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है।

शुक्रवार को जींद का एक्यूआई 388 तक पहुंचा जबकि पिछले एक सप्ताह से जींद का एक्यूआई 400 से ऊपर ही चल रहा था। इससे सांस व छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को हुई बारिश ने प्रदूषण को कुछ हद तक धो डाला और राहत की सांस ली। बारिश से बाजार में धनतेरस पर्व को लेकर दुकानदारों के कारोबार पर फर्क पड़ा लेकिन पर्यावरण प्रदूषण से लोगों को राहत मिली।

वहीं मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसानों ने भी फसल का भीगने से बचाने के लिए तिरपाल ढके। रामदत्त शर्मा, जितेंद्र श्योकंद, राजेश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो खांसी भी होने लगी थी। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। बूंदा-बांदी के बाद मौसम साफ हुआ है तो प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। किसानों ने भी मंडी में अपनी कपास, धान की फसल को तिरपाल से ढका।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *