• December 28, 2025

बरोडा डेयरी के नए चेयरमैन बने भाजपा के बागी दिनु मामा

 बरोडा डेयरी के नए चेयरमैन बने भाजपा के बागी दिनु मामा

करोड़ों रुपये के सालाना टर्नओवर वाली बरोडा डेयरी में नए अध्यक्ष के तौर पर दिनु मामा (दिनेश पटेल) के नाम की घोषणा भाजपा आलाकमान की ओर से की गई है। उपाध्यक्ष के तौर पर जी बी सोलंकी का नाम यथावत रखा गया है। सतीष निशालीया के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था।

वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट कटने के बाद दिनेश पटेल ऊर्फ दिनु मामा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। इन्होंने पादरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

बरोडा डेयरी के अध्यक्ष के तौर पर उनके नाम की घोषणा होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके नाम का चयन अध्यक्ष के रूप में किया है। उन्होंने डेयरी अध्यक्ष के तौर पर 9 साल काम किया है। आगामी दिनों में भी वे दूध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे। उत्पादकों को 100 करोड़ रुपये तक उन्होंने भाव बढ़ोतरी कर दिलाया है। बरोडा डेयरी पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है। वडोदरा जिले के विधायकों का समर्थन मिलने पर भाजपा ने उनके नाम पर मुहर लगाई है।

विधायक शैलेष सोट्टा और विधायक धर्मेन्द्र सिंह वाघेला बरोडा डेयरी पहुंचे। उन्होंने दिनु मामा के डेयरी के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। विधायक वाघेला ने कहा कि दिनु मामा दूध उत्पादक संघों के हित में निर्णय करेंगे, यह आशा है। विधायक सोट्टा ने कहा कि दिनु मामा जिले के बड़े नेता हैं, उन्हें अनुभव है, इसलिए वे अच्छी तरह से काम करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *