• October 16, 2025

संतान न होने से बुजुर्ग दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की

 संतान न होने से बुजुर्ग दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की

संतान न होने से एक दंपति के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। सोमवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और मंगलवार सुबह दोनों अपने कमरे में मृत मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पैलानी थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव में रहने वाले वीरेंद्र (60) उसकी पत्नी शांति (55) ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से पति-पत्नी दोनों अलग रह रहे थे। दोनों के कोई कोई संतान नहीं थी, जिससे दोनों दुखी रहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मंगलवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने वीरेंद्र की बहन कृष्ण को जानकारी दी। कृष्णा ने भी आकर काफी देर तक दरवाजे में आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई आहट न होने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते, पड़ोसियों की मदद से घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ा तो दोनों मृत अवस्था में पाए गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी व पैलानी थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिससे पता चला कि यह दंपति संतान न होने से दुखी था। बीती रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *