सात से 27 नवम्बर तक खेलों के रंग में नजर आएगा फेफना
जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र का हर गांव अगले कुछ दिनों तक खेल के रंग में रंगा नजर आएगा। फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव से सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए बताया कि सात से 27 नवम्बर तक आयोजित इस महोत्सव में प्रतिभागियों के पंजीकरण का कार्य सम्बन्धित न्याय पंचायतों के निर्धारित केन्द्रों पर चल रहा हैं।
उन्होंने बताया कि इस बड़े खेल आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभाओं की पहचान करना व उनमें निखार लाना है। ताकि वे भविष्य में प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग कर सकें। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि उन प्रतिभाशाली युवाओं तक पहुँचना है जो सुविधा एवं संसाधन के अभाव में गांव से बाहर नहीं निकल पाते। तिवारी ने कहा कि महोत्सव का आयोजन क्षेत्र के युवाओं, किसानों, पिछड़ों व आमजन के प्रिय नेता रहे स्व गौरी भैया के व्यक्तित्व के अनुरूप भव्य कराया जा रहा है।
खेल समारोह में क्रिकेट, वालीबाल, कबड्डी व फुटबाल, लम्बी कूद, गोला प्रक्षेप के अलावा एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 1500 मीटर व पांच किमी दौड़ का आयोजन किया जायेगा। बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर तथा सीनियर दोनों आयु वर्ग में सभी स्पर्धाओं का आयोजन होगा। त्रिस्तरीय खेल आयोजन के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर सात से आठ नवम्बर तक सोहांव ब्लाक के न्याय पंचायतों में, नौ व 14 नवम्बर को गड़वार ब्लाक के न्याय पंचायतों में, 15 से 16 नवम्बर तक हनुमानगंज ब्लाक के आंशिक क्षेत्र न्यायपंचायत अंजोरपुर, सागरपाली, मिड्ढा व करनई का एक साथ गौरी भैया स्टेडियम सागरपाली में आयोजन होगा।
पूर्व मंत्री ने बताया कि 17 से 18 नवम्बर तक ब्लाक खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड गड़वार रतसड़ खेल के मैदान में। 21 से 22 नवम्बर तक ब्लाक खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड सोहॉव के नरही खेल के मैदान में आयोजित होगा। न्याय पंचायत स्तर व ब्लाक स्तर की स्पर्धा में सफल खिलाड़ी 25 से 27 नवम्बर तक गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव के मुख्य मुकाबले में नरही खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि यह आयोजन सफल रहा तो इसे जिला स्तर पर भी कराया जाएगा।




