562 देशी रियासतों को भारत में मिलाकर सरदार पटेल ने किया अखंड भारत का निर्माण

केन्द्रीय विद्यालय धमतरी के प्राचार्य गिरीश बाबु कुस्तवार के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को को विद्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य गिरीश बाबू कुस्तवार ने सरदार पटेल की महानता, राष्ट्र प्रेम एवं देश के लिए किए कार्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल आजादी के बाद 562 देशी रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मनोज कोसरिया ने प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सरदार पटेल की जीवनी एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम तथा भारत को अखंड बनाने में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए पलक साहू कक्षा 10 वीं, पूर्वी बैस कक्षा 11वीं, जाह्नवी साहू कक्षा नौंवी एवं जिज्ञासा सोनवानी कक्षा 10 वीं ने भाषण और कविता प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन थीम पर प्लागिंग रन का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में साफ़- सफाई की। धनेश्वर साहू और सुरेश देवांगन ने कार्यक्रमों का संचालन किया। कार्यक्रम में पीएल साहू, योगेश नेताम, रीमन देवांगन, हरेन्द्र साहू, कविता सहित समस्त स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
