• December 29, 2025

मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अब मांगे 400 करोड़

 मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अब मांगे 400 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ई-मेल भेजकर इस बार उनसे 400 करोड़ रुपये मांगे हैं।

धमकियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी। तीसरे ई-मेल में लिखा है, ‘आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते हैं।’

मुकेश अंबानी से पहली बार ई-मेल भेजकर 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये मांगे गए थे।बीते साल भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *