• January 2, 2026

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग लोगों को करेगा जागरूक

उत्तर प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या में गिरावट निर्वाचन आयोग को चिंतित कर रहा है। निर्वाचन आयोग महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। उप्र में 15 करोड़ 03 लाख 39 हजार 879 कुल मतदाता हैं। इनमें से 08 करोड़ 05 लाख 15 हजार 501 पुरुष और 06 करोड़ 98 लाख 16 हजार 532 महिला मतदाता हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि महिला मतदाताओं की कम संख्या की पूर्ति करने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच जनवरी 2024 को मतदाता की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। एक जनवरी तक जो लोग 18 साल की आयु पूर्ण करेंगे, वे मतदाता बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता बन सकेंगे। पहले केवल उन्हें ही नवमतदाता बनाया जाता था जो एक जनवरी को 18 साल आयु पूरी करते थे। साल में एक ही बार यह मौका था।

निर्वाचन आयोग ने लोगों से मतदाता सूची में नाम देखने की अपील की है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो वे ऑनलाइन माध्यम से फार्म-06 भर कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अपत्ति दर्ज करानी है, नाम हटवाना है तो इसके लिए फार्म-7 भरना होगा। निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने, मतदाता फोटो पहचान पत्र के बदलने, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने, निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 भरकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से संबद्ध अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बगैर पांच जनवरी 2024 तक स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *