• January 2, 2026

पंजाब में पहचानपत्र दिखाकर मिलेगा सस्ता प्याज

पंजाब में प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए राज्य सरकार ने कंट्रोल रेट पर प्याज बेचने का फैसला किया है। पंजाबवासी अपना पहचान पत्र दिखाकर सस्ता प्याज खरीद सकेंगे।

पंजाब में इस समय प्याज के दाम औसतन 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जिसके चलते राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि पंजाब की मंडियों में 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेचेंगे। सोमवार को जालंधर की मकसूदां मंडी से इसकी शुरुआत की गई। केंद्र सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन की तरफ से लोगों को यह राहत दी जा रही है।

मकसूदां मंडी में अधिकारी दीपक ने बताया कि एक आधार कार्ड पर प्रति व्यक्ति को अधिकतम चार किलो प्याज 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। मंडी में सुबह नौ बजे से रियायती दरों पर प्याज खरीदा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। पहले दाम 55 रुपये था और अब 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए प्याज लोगों का बजट बिगाड़ सकता था। व्यापारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्याज की फसल नासिक और राजस्थान से आती थी। मगर वहां अब से फसल आनी बंद हो गई थी। जिसके चलते रेट बढ़ गए हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *