• December 30, 2025

एनडीआरएफ के महानिदेशक साहुपुरी चंदौली कैंप में करेंगे पौधरोपण

 एनडीआरएफ के महानिदेशक साहुपुरी चंदौली कैंप में करेंगे पौधरोपण

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ ) के महानिदेशक अतुल करवल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। महानिदेशक ने चौकाघाट स्थित 11वीं वाहिनी मुख्यालय में तैयारियों का विस्तृत जायज़ा लिया। गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की तैयारियों का निरीक्षण किया। डूबते हुए लोगों व घायलों के उपचार में संजीवनी बनने वाली वाटर एम्बुलेंस को भी परखा।

महानिदेशक, दशाश्वमेध घाट पर तैनात एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स से भी रू-ब-रू हुए। घाट पर एनडीआरएफ के प्रशिक्षित गोताखोर व बचाव दल आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात रहता है, जिससे घाटों पर प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। महानिदेशक सोमवार को साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप में भ्रमण करेंगे। यहां आपदा बचाव के उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण व तैयारियों का जायज़ा लेंगे। साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप में स्मृति स्वरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के साथ आयोजित सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे और सभी जवानों से भी रू-ब-रू होंगे। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के बचावकर्मी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं विदेश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है । बाढ़, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं रेल हादसे, सीबीआरएन आदि आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं। महानिदेशक के दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायज़ा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *