• February 6, 2025

नमन की शानदार गेंदबाजी, दिव्ययुग आश्रम ने जीता मैच

बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में दिव्ययुग आश्रम क्लब ने यूपी रेंजर्स क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिव्ययुग के गेंदबाज नमन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र छह रन देकर चार विकेट झटके।

यूपी रेंजर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु यादव शून्य पर ही पवेलियन लौट गए । वहीं राहुल विश्वकर्मा ने 23 रन का योगदान दिया, जबकि शिवम ने 21 रन बनाए। हिमांशु ने 21 रन बनाए। वहीं प्रशांत मिश्रा शून्य पर पवेलियन लौट गए। दिव्ययुग के रनवीर ने तीन विकेट झटके। दिव्ययुग आश्रम क्लब ने दो विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान अविनाश यादव ने 13 रन बनाए। वहीं निलोयचक ने 30 रन का योगदान दिया। विश्वमोहन सेठ ने 25 रन बनाए जबकि निखिल ने 23 रन का योगदान दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *