गोड्डा में चोरी करते पकड़ा तो किरायेदार ने की महिला की हत्या, गिरफ्तार
गोड्डा में चोरी करते पकड़ा तो किरायेदार ने की महिला की हत्या, गिरफ्तार
गोड्डा, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की ठाकुरगंगटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बुजुर्ग महिला के हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मृतक के घर करीब छह माह से किरायेदार के रूप में रह रहा था। 14 अक्टूबर को आरोपित को उसी घर में चोरी करते महिला ने पकड़ा तो आरोपित ने डंडे से मारकर महिला की हत्या कर दी और शव को साइकिल पर लादकर दो किलोमीटर दूर डैम में पत्थर से भरे बोरे में भरकर डूबा दिया। आरोपित रोहित कुमार राम मेहरमा थाना क्षेत्र स्थित खानीचक का रहने वाला है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक शीशम का लकड़ी और साईकिल बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को बुजुर्ग महिला का बेटा राजेश पोद्दार ने ठाकुर गंगटी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि उसकी मां संयुक्ता देवी 14 अक्टूबर से लापता है। उसने आशंका जताई कि उसकी मां की हत्या करने के लिए अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज (थाना कांड सं- 60/23) कर जांच-पड़ताल कर रही थी।




