राह चलते युवक से लूटा मोबाइल, 3 गिरफ्तार
राह चलते युवक से लूटा मोबाइल, 3 गिरफ्तार
हरिद्वार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। राह चलते युवक से मोबाइल लूटकर फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कपिल कुमार निवासी गुगाल मंदिर के सामने ज्वालापुर ने 18 अक्टूबर को अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल लूटकर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर कुछ ही घंटों में लाल पुल नहर पटरी से 03 आरोपितों को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अक्षय पुत्र वेदपाल, जोनी उर्फ काला पुत्र दिनेश व रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासीगण कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताए।





