• January 1, 2026

मेरठ में बंद पड़े मकान से लाखों का सामान चोरी

 मेरठ में बंद पड़े मकान से लाखों का सामान चोरी

टीपीनगर थाना क्षेत्र के बेरीपुरा में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। बुधवार को वापस लौटने पर मकान मालिक को चोरी का पता चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के बेरीपुरा कॉलोनी में विपिन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। विपिन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को परिवार के साथ मकान के ताले लगाकर देवी जागरण में चला गया था। देर रात्रि चोर मकान के बराबर में मौजूद फैक्ट्री की छत से उसकी छत पर पहुंच गए। इसके बाद चोर घर में घुस गए और घर में मौजूद कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे लगभग दो लाख रुपए समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। बुधवार को पीड़ित परिवार जब घर वापस लौटा तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए देखे और शोर मचा दिया। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मामले की जानकारी टीपीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *