45.710 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

जिले के नगरनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी नाका धनपुंजी के पास तीन व्यक्ति अपने संयुक्त अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 45.710 किलो गांजा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस ने धनपूंजी मंडी नाका के पास से मुकेश गुप्ता पिता किशोर गुप्ता निवासी कोरापुट उड़ीसा, पप्पू प्रसाद गुप्ता पिता अशोक गुप्ता निवासी कोरापुट उड़ीसा एवं रोहित कुमार पिता रामस्वरूप साव निवासी पलामू झारखंड के संयुक्त कब्जे से 45.710 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं तीन मोबाइल बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपितों का कृत्य अपराध धारा 20 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर थाना नगरनार में कार्रवाई उपरांत बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।
